डिजिटल डेस्क, श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के पुंछ सेक्टर में आतंकियों से मुठभेड में सुरक्षाबलों ने बड़ी कामयाबी हासिल की है। इलाके में छिपे तीन आतंकियों में से दो को सुरक्षाबलों ने मार गिराया है, जबकि एक आतंकी अब भी गोली चला रहा है। सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम इस ऑपरेशन को अंजाम दे रही है। दोनों ओर से गोलीबारी की जा रही है।
बता दें कि मुगल रोड दुगरान पोशाना इलाके में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिलने के बाद सुरक्षाबलों द्वारा तलाशी अभियान चलाया गया था। इसी दौरान खुद को घिरता देख आतंकियों ने सुरक्षाबलों को निशाना बनाते हुए फायरिंग शुरू कर दी। जम्मू-कश्मीर पुलिस के मुताबिक आतंकियों को समर्पण करने का मौका दिया गया, बावजूद इसके आतंकियों की ओर से सुरक्षाबलों को निशाना बनाया गया। इसके बाद जवानों ने मोर्चा संभाला और मुठभेड़ शुरू हो गई। इस मुठभेड़ में एक स्थानीय और दो पाकिस्तानी आतंकी घिरे हुए हैं।
बीते बुधवार को ही राज्य के पुलवामा जिले में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकवादियों को मार गिराया था। इस गोलीबारी में एक स्थानीय नागरिक भी घायल हो गया था। पुलिस अधिकारियों से मिली जानकारी के बाद सुरक्षाबलों ने पुलवामा के तिक्कन इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया था। उनहोंने बताया कि आतंकवादियों की तरफ से पहले गोलीबारी शुरू की गई थी।
हाल ही में जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान ने अपनी गतिविधियां तेज कर दी हैं। कुछ हफ्तों पहले ही सुरक्षाबलों को नगरोटा शहर में बड़ी सफलता मिली थी। जवानों ने जैश-ए-मोहम्मद के 4 आतंकियों को मार गिराया था। अधिकारियों ने जानकारी दी थी कि आतंकवादी एक ट्रक में छिपकर आए थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये आतंकी 26/11 की बरसी पर बड़े हमले की साजिश कर रहे थे।
राज्य में जारी हैं DDC चुनाव
जम्मू-कश्मीर में डिस्ट्रिक्ट डेवलपमेंट बोर्ड के चुनाव जारी हैं, जिसके चलते राज्य में सुरक्षा व्यवस्था काफी पुख्ता कर दी गईं हैं। रविवार को यहां 31 निर्वाचन क्षेत्रों पर 6वें दौर का मतदान होना है। इसके साथ ही 334 पंच और 77 सरपंच सीटों के लिए भी मतदान किया जाना है। इन चुनावों के चलते पूरी कश्मीर घाटी में मल्टी टियर सुरक्षा तैनात की गई हैं।